Monday, June 21, 2010

समाज से समाचारों के लिए आमन्त्रण





श्री
ब्रह्मक्षत्रिय, ब्रह्मखत्री अथवा खत्री ( एक ही बात है ) समाज के

समस्त स्वजनों से अनुरोध है कि आप अपना, अपने घर-परिवार का

तथा इष्ट-मित्रों का प्रत्येक समाचार अनुभव औरों तक पहुँचाने के

लिए कृपया पूर्ण जानकारी हमें भिजवाने का श्रम करें


बहुत जल्द , "खत्री समाचार" नाम से एक और ब्लॉग भी

आपकी सेवा में उपस्थित होने जा रहा है



आप हमें समस्त जानकारी यहाँ भिजवाएं :


-
अलबेला खत्री

1-बी, गौरांग अपार्टमेन्ट,

नानावट मेन रोड, सूरत-395 003 ( गुजरात )

मोबाइल : 094083 29393,

e mail : shreebrahmkshtriya@gmail.com

www.khatrisamaj.com













www.albelakhatri.com

Sunday, June 20, 2010

झलकियाँ दहेली में संपन्न कृतज्ञता समारोह की



आइये, देखिये चित्र झांकी

दहेली के कृतज्ञता समारोह की.........






















































www.khatrisamaj.com

डहेली में अलबेला खत्री और खूबचंद छूंछा को विशेष रूप से सम्मानित किया मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज ने





हाल ही में संपन्न कृतज्ञता समारोह में श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय

समाज डहेली विभाग की ओर से वहां के अध्यक्ष श्री मनहर लाल

काकू ने हास्य कवि अलबेला खत्री और समाज के सक्रिय समाजसेवी

श्री खूबचंद छूंछा को विशेष रूप से सम्मानित किया ।


समारोह की अध्यक्षता श्री हुकमीचंद भूत ने की जबकि मुख्य अतिथि

थे श्री किशोर वारडे । इस विराट समाज समागम में श्री कश्मीर बापू

ख़ास तौर पर आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए।


manharlal kaku, albela khatri, khoobchand chhunchha, daheli, shri marwadi brahmkshtriyasamaj, khatri samaj, ajit dhande,











shri marwadi brahmkshtriyasamaj daheli vibhag, samman samaroh, albela khatri, manharlal kaku,  khoobchand chhunchha, samachaar, khatri samaj











www.khatrisamaj.com

Saturday, June 19, 2010

श्री राजीव तनेजा जी ब्रह्मक्षत्रिय समाचार से जुड़े.....




ये बड़े ही हर्ष और आनंद का विषय है कि देहली निवासी जाने माने

व्यंग्यकार और सुप्रसिद्ध हिन्दी ब्लोगर श्री राजीव तनेजा जी

हमारे इस ब्लॉग पर प्रथम अनुसरणकर्ता के रूप में सम्मिलित हुए

हैं मैं ब्रह्मक्षत्रिय समाचार पर उनका हार्दिक स्वागत और

अभिनन्दन करता हूँ

-टीकमचंद वारडे



tikamchand varde, albela khatri, daheli samman samaroh, brahmkhatri, hindi kavi, manhar lal kaku, ashok bhoot,surat, rajiv taneja











www.khatrisamaj.com

Friday, June 18, 2010

एक अनूठा कार्य आरम्भ हो चुका है ।


श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज के समस्त न्याति स्वजनों !

जय हिंगलाज !


कुलदेवी माँ हिंगलाज की कृपा से एक अनूठा कार्य

आरम्भ हो चुका है

विस्तार से कल पढ़िए...........

धन्यवाद,

-टीकम चंद वारडे


Saturday, June 12, 2010

रानीवाड़ा में अद्भुत नज़ारा...कीरी परिवार ने माता पिता का पूजन अर्चन करके उन्हें दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती की बधाई देने का महोत्सव मनाया



ये बड़े ही हर्ष और गर्व से भरा प्रसंग है कि हमारे श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय

समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित महानुभाव रानीवाड़ा निवासी श्रीमान

चुन्नीलाल जी कीरी एवं उनकी धर्म पत्नी सौभाग्यवती श्रीमती अमृती

देवी के सफलतम दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती का महोत्सव

अत्यन्त धूमधाम और विराट स्तर पर मनाया गया जिसमे समाज के

अनेक जाने माने वरिष्ठजन समेत हज़ारों लोग अपनी शुभकामनाएं

देने हेतु सम्मिलित हुए



संयोग से मैं भी वहां उपस्थित था जो मैंने देखा, वह अद्भुत था।


रानीवाड़ा के सुप्रसिद्ध हिंगलाज मन्दिर के सभा भवन में उस

दिन तिल रखने को भी जगह नहीं थी। जितने लोग अन्दर थे,

उतने ही बाहर भी..........सर्वश्री विजय ठाकुर, जेठमल छूंछा,

नारायणदास छूंछा जैसे कितने ही लोग यह देख कर अभिभूत

हो गए कि मंच पर श्रीमती अमृती देवी श्री चुन्नीलाल जी

कीरी को विशेष रूप से बैठा कर उनके पूरे परिवार ने उनकी पूजा

अर्चना की तथा उपहार इत्यादि भेंट कर, अपनी कृतज्ञता अर्पित

करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बेटे बेटी ही नहीं, बहुओं

और दामादों के अलावा पोते पोतियों और नाती नातिनों ने भी

इसमें भाग लिया



सूरत से विशेष रूप से आमन्त्रित ब्रह्मक्षत्रिय समाज के सुप्रसिद्ध

कलाकार दी ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैम्पियन अलबेला खत्री ने

अपनी ख़ास शैली में खूब हँसाया और हँसाने के साथ साथ कई

ऐसी बातें भी
कीं जिनसे पूरा माहौल भावुक हो गया आबू रोड से

पधारे जगदीश आचार्य और उनके कलाकारों ने खूब समां बाँधा

एक से बढ़ कर एक कलाकारी प्रस्तुत की गयी



इस सारे आयोजन में बेंगलोर से आये जगदीश चुन्नीलाल जी

कीरी के मार्ग दर्शन का विशेष महत्त्व था उनकी प्लानिंग

शानदार रही कार्यक्रम पश्चात सभी ने बहुत स्वादिष्ट भोजन

का भी आनंद लिया



chunnilal kiri, jagdish kiri, amriti devi kiri, raniwada, raniwada hinglaj mandir, jai hinglaj, albela khatri, naarayandas chhunchha, vijay thakur, jethmal chhunchha, brahmkshtriya samachaar, brahmkshtriya.com, hindi kavi, sanchor, banglore, brahmkhatri banglore,marwadi brahmkshtriya samaj, kiri parivar, hinglaj kripa


















www.brahmkshtriya.com

Friday, June 11, 2010

करो कुलदेवी हंसवाहिनी माँ हिंगलाज का पवित्र दर्शन....

जय माँ हिंगलाज !












सौजन्य : श्री चिराग अशोक कुमार भूत, सूरत

www.brahmkshtriya.com

गूंज उठी किलकारियां....




जामनगर :

श्री महेन्द्रभाई देवजी भाई काकू के सुपुत्र आयु अल्पेश उनकी

धर्मपत्नी सौभा फाल्गुनी बहन को पुत्री रत्न की प्राप्ति

दिनांक : 16-03-2010



वडोदरा :

श्री चन्दनकुमार रविभाई ठाकुर सौ० प्रियांजली को

पुत्र रत्न प्राप्ति - 29-02-2010



ब्रह्मक्षत्रिय समाचार की बधाइयाँ


Wednesday, June 9, 2010

डहेली की कुमारी भूमिका काकू ने ९३% अंक प्राप्त करके परिवार व समाज का गौरव बढ़ाया




शाबास
भूमिका काकू !


brahmkshtriya bhoomika kaku, manharlal kaku, brahmkshtriya samaj daheli, jai hinglaj, bhumika hemantkumar kaku, hindi kavi sammelan, albela khatri, ankita varde













माँ हिंगलाज की कृपा से

ब्रह्मक्षत्रिय
समाज की

एक कन्या

सुश्री भूमिका हेमंत कुमार काकू ने

कक्षा 7 में 93% अंक

प्राप्त कर कक्षा में दूसरे स्थान पर रह कर

परिवार
एवं समाज

का नाम रौशन किया है



श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज डहेली विभाग की सुकन्या

कुमारी भूमिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए

हार्दिक शुभ कामनाएं




Tuesday, June 8, 2010

सुश्री अंकिता किशोरकुमार वारडे किया नाम रौशन !





















शाबास अंकिता ! ! !



अंकलेश्वर निवासी ब्रह्मक्षत्रिय परिवार की

एक कन्या ने अपनी मेधा और प्रतिभा से अपने पूर्ण परिवार

का नाम आलोकित किया है


श्री किशोरकुमार नन्दकिशोर जी वारडे की सुपुत्री सुश्री अंकिता

वारडे ने कक्षा 12 कॉमर्स (CBSE) अंग्रेजी मीडियम में 92.68%

अंक प्राप्त किए और अंकलेश्वर की चंद्रबाला मोदी एकेडेमी में

तीसरा स्थान प्राप्त करके केवल अपने परिवार का औए स्कूल

का बल्कि पूर्ण ब्रह्मक्षत्रिय समाज का गौरव बढाया है इस सुनहरी

सफलता का समूचा श्रेय अंकिता अपने माता -पिता गुरुजन को

देते हुए विश्वस्त है कि भविष्य में भी उसे इसी प्रकार अपने

अभिभावकों अध्यापकों का आशीर्वाद मिलता रहेगा



सुश्री अंकिता वारडे आगे C.A./ एक्यूटरी कर, समाज एवं देश

की सेवा करना चाहती है



मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज हेली विभाग की ओर से अध्यक्ष

श्री मनहर लाल काकू की हार्दिक बधाइयां और ब्रह्मक्षत्रिय

समाचार की ओर से शुभ कामनाएं


-
अलबेला खत्री

Sunday, June 6, 2010

ब्रह्मक्षत्रियों की कुलदेवी माता हिंगलाज



खत्री
अर्थात ब्रह्मक्षत्रियों की कुलदेवी माता हिंगलाज

के मुख्य शक्तिपीठ बलूचिस्तान - पाकिस्तान की

यात्रा की झलकियों के दर्शन ........



Friday, June 4, 2010

जय हिंगलाज माँ !




समग्र
विश्व के कोने कोने
में फैले

ब्रह्मक्षत्रिय समाज के समस्त न्याति बन्धुओं को

मेरा सादर जय हिंगलाज !



मेरा यह नवीनतम ब्लॉग

समाज को समर्पित करते हुए मन हर्षित भी है

और गर्वित भी........



इस ब्लॉग के माध्यम से

समाज के तमाम समाचार

यहाँ प्रकाशित करने का प्रयास किया जायेगा


धन्यवाद,


-टीकमचंद वारडे




shri marwadi brahmkshtriya samaj, krahmkhatri, albela khatri, maa hinglaaj,manhar lal kaku, brahmkshtriya sampark samaj,raniwada, tikamchand varde,albelakhatri.com