Saturday, June 12, 2010

रानीवाड़ा में अद्भुत नज़ारा...कीरी परिवार ने माता पिता का पूजन अर्चन करके उन्हें दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती की बधाई देने का महोत्सव मनाया



ये बड़े ही हर्ष और गर्व से भरा प्रसंग है कि हमारे श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय

समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित महानुभाव रानीवाड़ा निवासी श्रीमान

चुन्नीलाल जी कीरी एवं उनकी धर्म पत्नी सौभाग्यवती श्रीमती अमृती

देवी के सफलतम दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती का महोत्सव

अत्यन्त धूमधाम और विराट स्तर पर मनाया गया जिसमे समाज के

अनेक जाने माने वरिष्ठजन समेत हज़ारों लोग अपनी शुभकामनाएं

देने हेतु सम्मिलित हुए



संयोग से मैं भी वहां उपस्थित था जो मैंने देखा, वह अद्भुत था।


रानीवाड़ा के सुप्रसिद्ध हिंगलाज मन्दिर के सभा भवन में उस

दिन तिल रखने को भी जगह नहीं थी। जितने लोग अन्दर थे,

उतने ही बाहर भी..........सर्वश्री विजय ठाकुर, जेठमल छूंछा,

नारायणदास छूंछा जैसे कितने ही लोग यह देख कर अभिभूत

हो गए कि मंच पर श्रीमती अमृती देवी श्री चुन्नीलाल जी

कीरी को विशेष रूप से बैठा कर उनके पूरे परिवार ने उनकी पूजा

अर्चना की तथा उपहार इत्यादि भेंट कर, अपनी कृतज्ञता अर्पित

करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बेटे बेटी ही नहीं, बहुओं

और दामादों के अलावा पोते पोतियों और नाती नातिनों ने भी

इसमें भाग लिया



सूरत से विशेष रूप से आमन्त्रित ब्रह्मक्षत्रिय समाज के सुप्रसिद्ध

कलाकार दी ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैम्पियन अलबेला खत्री ने

अपनी ख़ास शैली में खूब हँसाया और हँसाने के साथ साथ कई

ऐसी बातें भी
कीं जिनसे पूरा माहौल भावुक हो गया आबू रोड से

पधारे जगदीश आचार्य और उनके कलाकारों ने खूब समां बाँधा

एक से बढ़ कर एक कलाकारी प्रस्तुत की गयी



इस सारे आयोजन में बेंगलोर से आये जगदीश चुन्नीलाल जी

कीरी के मार्ग दर्शन का विशेष महत्त्व था उनकी प्लानिंग

शानदार रही कार्यक्रम पश्चात सभी ने बहुत स्वादिष्ट भोजन

का भी आनंद लिया



chunnilal kiri, jagdish kiri, amriti devi kiri, raniwada, raniwada hinglaj mandir, jai hinglaj, albela khatri, naarayandas chhunchha, vijay thakur, jethmal chhunchha, brahmkshtriya samachaar, brahmkshtriya.com, hindi kavi, sanchor, banglore, brahmkhatri banglore,marwadi brahmkshtriya samaj, kiri parivar, hinglaj kripa


















www.brahmkshtriya.com

No comments:

Post a Comment