ब्रह्मक्षत्रिय समाचार
समग्र ब्रह्मक्षत्रिय समाज के सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान व गौरवगान को समर्पित ब्लॉग
Thursday, July 4, 2013
Monday, June 21, 2010
समाज से समाचारों के लिए आमन्त्रण
श्री ब्रह्मक्षत्रिय, ब्रह्मखत्री अथवा खत्री ( एक ही बात है ) समाज के
समस्त स्वजनों से अनुरोध है कि आप अपना, अपने घर-परिवार का
तथा इष्ट-मित्रों का प्रत्येक समाचार व अनुभव औरों तक पहुँचाने के
लिए कृपया पूर्ण जानकारी हमें भिजवाने का श्रम करें ।
बहुत जल्द , "खत्री समाचार" नाम से एक और ब्लॉग भी
आपकी सेवा में उपस्थित होने जा रहा है ।
आप हमें समस्त जानकारी यहाँ भिजवाएं :
-अलबेला खत्री
1-बी, गौरांग अपार्टमेन्ट,
नानावट मेन रोड, सूरत-395 003 ( गुजरात )
मोबाइल : 094083 29393,
e mail : shreebrahmkshtriya@gmail.com
www.khatrisamaj.com
www.albelakhatri.com
Sunday, June 20, 2010
डहेली में अलबेला खत्री और खूबचंद छूंछा को विशेष रूप से सम्मानित किया मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय समाज ने
हाल ही में संपन्न कृतज्ञता समारोह में श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय
समाज डहेली विभाग की ओर से वहां के अध्यक्ष श्री मनहर लाल
काकू ने हास्य कवि अलबेला खत्री और समाज के सक्रिय समाजसेवी
श्री खूबचंद छूंछा को विशेष रूप से सम्मानित किया ।
समारोह की अध्यक्षता श्री हुकमीचंद भूत ने की जबकि मुख्य अतिथि
थे श्री किशोर वारडे । इस विराट समाज समागम में श्री कश्मीर बापू
ख़ास तौर पर आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए।
www.khatrisamaj.com
Labels:
कृतज्ञता समारोह,
खत्री,
डहेली विभाग,
ब्रह्मक्षत्रिय
Saturday, June 19, 2010
श्री राजीव तनेजा जी ब्रह्मक्षत्रिय समाचार से जुड़े.....
ये बड़े ही हर्ष और आनंद का विषय है कि देहली निवासी जाने माने
व्यंग्यकार और सुप्रसिद्ध हिन्दी ब्लोगर श्री राजीव तनेजा जी
हमारे इस ब्लॉग पर प्रथम अनुसरणकर्ता के रूप में सम्मिलित हुए
हैं । मैं ब्रह्मक्षत्रिय समाचार पर उनका हार्दिक स्वागत और
अभिनन्दन करता हूँ ।
-टीकमचंद वारडे
www.khatrisamaj.com
Labels:
अनुसरणकर्ता,
खत्री समाज,
ब्रह्मक्षत्रिय,
राजीव तनेजा,
हास्य कविता,
हिन्दी
Friday, June 18, 2010
एक अनूठा कार्य आरम्भ हो चुका है ।
श्री ब्रह्मक्षत्रिय समाज के समस्त न्याति स्वजनों !
जय हिंगलाज !
कुलदेवी माँ हिंगलाज की कृपा से एक अनूठा कार्य
आरम्भ हो चुका है ।
विस्तार से कल पढ़िए...........
धन्यवाद,
-टीकम चंद वारडे
Saturday, June 12, 2010
रानीवाड़ा में अद्भुत नज़ारा...कीरी परिवार ने माता पिता का पूजन अर्चन करके उन्हें दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती की बधाई देने का महोत्सव मनाया
ये बड़े ही हर्ष और गर्व से भरा प्रसंग है कि हमारे श्री मारवाड़ी ब्रह्मक्षत्रिय
समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित महानुभाव रानीवाड़ा निवासी श्रीमान
चुन्नीलाल जी कीरी एवं उनकी धर्म पत्नी सौभाग्यवती श्रीमती अमृती
देवी के सफलतम दाम्पत्य जीवन की स्वर्ण जयन्ती का महोत्सव
अत्यन्त धूमधाम और विराट स्तर पर मनाया गया जिसमे समाज के
अनेक जाने माने वरिष्ठजन समेत हज़ारों लोग अपनी शुभकामनाएं
देने हेतु सम्मिलित हुए ।
संयोग से मैं भी वहां उपस्थित था । जो मैंने देखा, वह अद्भुत था।
रानीवाड़ा के सुप्रसिद्ध हिंगलाज मन्दिर के सभा भवन में उस
दिन तिल रखने को भी जगह नहीं थी। जितने लोग अन्दर थे,
उतने ही बाहर भी..........सर्वश्री विजय ठाकुर, जेठमल छूंछा,
नारायणदास छूंछा जैसे कितने ही लोग यह देख कर अभिभूत
हो गए कि मंच पर श्रीमती अमृती देवी व श्री चुन्नीलाल जी
कीरी को विशेष रूप से बैठा कर उनके पूरे परिवार ने उनकी पूजा
अर्चना की तथा उपहार इत्यादि भेंट कर, अपनी कृतज्ञता अर्पित
करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बेटे बेटी ही नहीं, बहुओं
और दामादों के अलावा पोते पोतियों और नाती नातिनों ने भी
इसमें भाग लिया ।
सूरत से विशेष रूप से आमन्त्रित ब्रह्मक्षत्रिय समाज के सुप्रसिद्ध
कलाकार दी ग्रेट इन्डियन लाफ्टर चैम्पियन अलबेला खत्री ने
अपनी ख़ास शैली में खूब हँसाया और हँसाने के साथ साथ कई
ऐसी बातें भी कीं जिनसे पूरा माहौल भावुक हो गया । आबू रोड से
पधारे जगदीश आचार्य और उनके कलाकारों ने खूब समां बाँधा ।
एक से बढ़ कर एक कलाकारी प्रस्तुत की गयी ।
इस सारे आयोजन में बेंगलोर से आये जगदीश चुन्नीलाल जी
कीरी के मार्ग दर्शन का विशेष महत्त्व था । उनकी प्लानिंग
शानदार रही । कार्यक्रम पश्चात सभी ने बहुत स्वादिष्ट भोजन
का भी आनंद लिया ।
www.brahmkshtriya.com
Subscribe to:
Posts (Atom)